बस्तीः जनपद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने पर एडीएम रमेश चन्द्र ने भीड़ को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करने की हिदायत दिया था। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता अब जरूरतमंदों को डोर टु डोर खाद्यान न अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोहिया मार्केट में रह रहे एक अति गरीब परिवार के घर पहुंचकर उसे खाद्यान का पैकेट उपलब्ध करवाया। इससे पहले वे मड़वानगर सहित कई अन्य परिवारों को सीधे खाद्यान का पैकेट देकर उनकी मदद कर चुके हैं। समाजसेवा की भावना हो तो बहाने मिल जाते हैं। अजय भी कम उम्र के ऐसे समाजसेवियों में शामिल हैं जो ऐसे लोगों को ढूढ़ते रहते हैं जिनकी मदद कर उनकी तात्कालिक मुसीबतें कम की जा सकती हैं। अजय से मदद पाकर जरूरतमंदों ने उन्हे ढेर सारा आर्श्रीवाद दिया।