बस्ती। जोखिम उठाकर घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले वितरकों में सोमवार को रोडवेज के निकट समाजवादी पार्टी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में समाजवादी राहत सामग्री का वितरण किया गया। महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाचार पत्र वितरकों का सम्मान होना चाहिये। वे साईकिलों से भोर में ही अखबार लेकर निकल पड़ते हैं। उन्होने कहा कि लोगों का ेभी चाहिये कि वितरकों का हाल चाल लेते रहे। सपा की ओर से जितना संभव हो सकेगा उनका सहयोग किया जायेगा।
सोमवार की भोर में समाजवादी राहत सामग्री लेकर पहुंचे सपा अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव और पार्टी नेताओं के सहयोग की वितरकों ने सराहना किया। इसी क्रम में साऊंघाट के मदारजोत, कोरऊंवा, कटरा चुंगी आदि स्थानों पर गरीब परिवारों में समाजवादी राहत सामग्री वितरित किया गया। सामग्री वितरण में मुख्य रूप से रघुनन्दन साहू, निजामुद्दीन खन्ना, शब्बीर अली, शैलेन्द्र दूबे, रमजान अली, गुड्डू निगम, अंकुर यादव, वृजेश यादव, रामसुभग यादव, शिवशंकर यादव आदि ने योगदान दिया।