सन्तकबीर नगर(जितेन्द्र पाठक) जहां पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता सतर्कता व एकांतवास पर जोर दिया जा रहा है और पूरे देश में भारत के प्रधानमंत्रीनें लाक डाउन की घोषणा की है जिससे कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके लाक डाउन होने के कारण गरीबों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में विधानसभा ख़ालीलाबाद के लोकप्रिय विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने आज क्षेत्र के कई क्वाण्टाइन रूम का निरिक्षण किया ।
निरक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया ,
विधायक जय चौबे ने जरूरत मंद व गरीब लोगो को आवश्यक राशन एवं फल भी दिया , जिससे के लोग इस विषम परिस्थितियों में इसका उपयोग कर सके।
विधयाक जय चौबे ने कहा कि इस समय हमें धैर्य से काम लेना है , घबराने की कोई आवश्यकता नही है , बस अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन का सम्पूर्ण पालन करना है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी आवश्यकता है तो वो सीधे हेल्प लाइन नंबरों पर संर्पक कर सकता है इसके साथ ही मैं भी दिन रात क्षेत्र में हु मुझ तक भी सूचना पहुचा सकता है जिससे कि जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके। उन्होंने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशानिर्देश में जनपद के सभी अधिकारियो द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
इसी क्रम में सदर विधायक ने आज कटका ,रामपुर , मैनसिर, गंगा देवरिया, शिवापर , बनकटवा , बड़गो , नगवां सहित तमाम क्षेत्रो का दौरा किया।
सदर विधायक के साथ प्रमुख सेमरियावां मुमताज़ , अवधेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कांटे गजेंद्र पांडे बब्बू पांडेय आदि लोग मौजूद रहेl
सदर विधायक जय चौबे ने सोसल डिस्टेंनेसिंग को पालन करते हुए राहत सामग्री वितरित किया साथ क्वारिटाइन गृहों का निरक्षण किया
0
April 03, 2020
Tags