सेमरियावां संतकबीरनगर। नोवेल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश संकट की हालत से गुजर रहा है,देश के प्रधानमंत्री व सुबे के मुख्य मंत्री द्वारा 21 दिन का लाकडाउन जारी है, ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों, असहायों, व गरीबों की समस्या बढ़ती जा रही है, और दो टाइम के खाने भी लाले पड़ते जा रहे है,ऐसे जरूरत मन्दो की सहायता एवं मदद करने के लिए आगे आया ए.आर.सी.डिग्री कालेज परिवार मुंडाडिहा बेग।अबुल कलाम आजाद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट मूंड़ाडीहा की तरफ से शनिवार के दिन 200 राहत किट मूंडाडीहा बेग,चैन पुर,रसूलपुर मिश्रौलिया, दुधारा राउत पार आदि गांवों में निः शुल्क खाद्यान्न वितरण किया।इस अवसर पर अब्दुर रउफ चौधरी चेयरमैन
शमशेर अहमद प्रबन्धक, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल एन आई सी
मो.मोकर्रम,मुफ्ती जमाल अहमद, डॉ मो अजमल,डा एखलाक,जफीर अली करखी, सुदांशु मिश्रा,प्रभाकर नाथ पांडेय प्रिंसिपल ए आर सी संग्राम भारतीय,मुनव्वर खान नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर शमशेर अहमद प्रबन्धक ने कहा कि लाक डाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।ऐसी घड़ी में जरूरत मंदो की सहायता करना हम सबका कर्तव्य है।
एन आई सी प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह ने कहा कि कोरोना से सावधानी बरतना नितांत आवश्यक है।सोशल डिस्टेंस का पालन करें।अपने अपने घर रहें ,सुरक्षित रहें।पास पड़ोस में जरूरतमंद की मदद करें।लाक डाउन के नियमों का पालन अवश्य करें।मास्क का अवश्य प्रयोग करें।आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कर अपनी सुरक्षा की जानकारी प्राप्त करें।
शमशेर अहमद वितरण के बाद एक भेंट में कहा कि देश में कोरोना महामारी फैली है।केंद्र व प्रदेश सरकार ने तीन हफ्ते का लॉक डाउन किया है।जिसका पालन देश का हर नागरिक कर रहा है । कोरोना वायरस को हराना है ,तो सभी को अपने घरों में रहकर अपनी सुरक्षा खुद करें। बिना किसी ज़रूरत के बाहर बिलकुल न निकलें। देश वासियों की सावधानी ही देश को कोरोना महामारी से जीत दिलायेगी।साथ ही उन्होंने कहा आज इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में चिकित्सक,पुलिस और समस्त सरकारी मशीनरी दिन रात मेहनत कर रही है।
उन्होंने कहा इस मुश्किल घड़ी में मानवता को सर्वपरि रखते हुए देश और समाज के लिए काम करना है।उन्होंने कहा कि मैं मेरी टीम देश सेवा के लिए समर्पित हैं।हम सब एक है और इस महामारी से जीत हमारी होगी।
रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी