बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी के पहल पर सरकार द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता की सूचना के बाद जरूरी काम से घरों के बाहर निकलने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क वितरित किया गया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसी स्थिति में कुछ लोग बेहद जरूरी कार्यों से घरों के बाहर निकलते हैं। परंतु उनके पास मास्क ना होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। शनिवार को ऐसे जरूरतमंदों को सांसद के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क को वितरित किया गया। साथ ही यह भी अपील किया गया कि लोग घरों से बिल्कुल ना निकलें, घर पर भी मास्क पहनें। किसान डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक पांडेय, दिव्यांशु दूबे, उज्ज्वल सिंह, चंदन दूबे, सभासद सोनू पांडेय के द्वारा पुराना डाकखाना के वार्ड में मास्क व खाद्यान वितरित किया गया। इसी क्रम में आवास विकास के सभासद परमेश्वर शुक्ल पप्पू अपने सहयोगी सत्येंद्र विश्वकर्मा के साथ अपने वार्ड में जरूरतमंदों को मास्क व राशन सामग्री वितरित किया।
सांसद हरीश के पहल पर जरूरतमंदों को दिया गया मास्क व राशन
0
April 11, 2020
Tags