बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस पर भाजपा नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने पं. दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन् करते हुये कहा कि कोरोना संकट के इस समय में लॉक डाउन के दौरान कोई परिवार भूखा न रहे यही प्राथमिकता है।
अपने मंगल बाजार स्थित आवास पर पं. दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन् करते हुये नन्द किशोर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सहित लाखों पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के बूते देश इस संकट से मुक्त होगा। कोरोना का अंधेरा छटेगा और उम्मीदों के दीपक प्रकाशमान होंगे। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी क्षमता के अनुसार गरीब परिवारों की हर संभव सेवा करें। परस्पर सहयोग, संयम और समर्पण की शक्ति से देश संकट से मुक्ति पा लेगा। उन्होने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रयास की सराहना करते हुये कठिन समय में जो लोग राष्ट्र की सेवा में समर्पित है, देश उनका कृतज्ञ है। कहा कि लोग कडाई से लॉक डाउन का पालन करें और एक दूसरे से अपेक्षित दूरी बनाये रखे। भाजपा नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने मंगलबाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में आन लाइन धन भेजने का आग्रह किया।
सादगी से मनाया भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहायता कोष में धन देने का आग्रह
0
April 07, 2020
Tags