बस्ती। वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण भारत लॉक डाउन है ऐसी परिस्थिति में कामगार अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये जहा जद्दोजहद कर रहे थे लोगों को भोजन का संकट हो गया गरीबो और मजबूरों के मदद में रेड क्रास सोसायटी बस्ती ने अपना भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को दिया।
रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलविंदर सिंह मजहबी ने बताया कि हमलोगो ने जिलाधिकारी के निर्देशन मैं बड़ेबन सहित कई स्थानों पर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर वितरण किया गया लोगो ने संस्था को चंदा भी दिया दिया जिसमें लोगो ने 10 रुपये से लेकर 5लाख तक का सहयोग दिया बही लोगो ने बेजुबान जानवरो के लिए भूसा, पशुआहार, आलू चोकर गुड़ चना बिस्किट दूध भूजा आदि दे रहे है।
श्री सिंह ने बताया कि 22 23 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया बैंगलोर, मुम्बई ओर दिल्ली से आने लगे तो रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी सी के वर्मा के देख रेख में 15 हजार यात्रियों का प्रारंभिक स्वास्थ्य चेकअप किया सुबह 6 बजे से रात 7 बजे स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग ओर रेलवे पुलिस के सहयोग से किया गया।
इसी क्रम में 24 मार्च को मुख्य विकास अधिकारी सारनीत कौर ब्रोका के साथ मिलकर महिला चिकित्सालय में मास्क, सेनेटाइजर ब्रेड ओर ब्रेड का वितरण किया गया। 28 मार्च को बाल सम्प्रेषण गृह में एस पी, डीएम सीडीओ के साथ मिलकर मास्क, सेनेटाइजर तथा वहां के बच्चो का फुल चेकअप कराया गया।
उन्होंने कहा कि लॉकढाउन के दौरान जब होटल रेस्ट्रॉन्ट बंद हो गए तो बेजुबान जानवरों के लिए बेजुबान पॉइंट की स्थापना बादशाह थियेटर के सामने किया गया जिसमें शहर में छुट्टा घूमने वाले जानवरो के लिए भूसा, पसु आहार आलू चना भूजा की व्यवस्था कराया गया है जानवरो को पीने के लिये पानी की व्यवस्था कराई गई है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बेजुबान पॉइंट खोला जाए जिसकी जिला अधिकारी ने संस्तुति दे दी और अब बादशाह थिएटर के सामने बंदर के लिए चना पक्षियों के लिए लाइया कुत्तों के लिए फिका बिस्कुट तथा गाय सांड के लिए आलू चोकर अरहर की भूसी गुड़ और भूसा के साथ पानी की व्यवस्था की गई है जो 1 अप्रैल 2020 से निरंतर चलती रहेगी इसमें कई लोगों ने योगदान भी दिया है तथा और भी योगदान कि हम गुजारिश करते हैं