बस्ती । उचित दर की दुकानों पर लाकडाउन में गरीबों को राशन मिलने में आ रही परेशानियों को लेकर रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक संजय ने लिखा है की कोटेदारों द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की अनुपस्थिति में शासन की मंशा को ठेंगा दिखाय जा रहा है। जिससे पात्रों में रोष व्याप्त है। पात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी गांवों में उठाना पड़ रहा है। वहां कोटेेदार और प्रधान अपने चहेतों को लाभ देने के लिए काम कर रहे है।
इसी कड़ी में लिखा है की शासन द्वारा गरीबों को उचित दर की दुकानों से जो दाल देने की बात कही गयी है उसका निराकरण किया जाए। जिससे गरीबों और जरूरतमंदों में व्याप्त उहापोह को खत्म किया जा सके।
राशन वितरण में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को विधायक संजय ने लिखा पत्र
0
April 08, 2020
Tags