पकडाड । बस्ती। करोना महामारी के समय में जहां सरकार किसी को भूखा ना रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं कुछ लोग गरीबों के हक मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।मामला ग्रामसभा नंदपुर बस्ती सदर का है ।यहां जब गांव के लोग राशन लेने कोटेदार रवि कांत के यहां पहुंचे तो कोटेदार द्वारा राशन खत्म होने की बात कहकर लोगों को घुमा दिया गया और यही हाल पिछले माह भी रहा ऐसा गांव के लोगों का कहना है ।जब गांव के किशन गिरी ने इस बारे में रविकांत से बात की कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो कोटेदार के द्वारा उनसे यह कहा गया कि राशन अब खत्म हो गया है और बात ज्यादा बढ़ने पर वह उन्हें देख लेने और मारने की भी धमकी दी है वहीं जिन लोगों को राशन दिया गया उनको 5 किलो कम राशन भी दिया गया इस बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे विभाग के लोगों को घूस देना पड़ता है ।जब लोग ने शिकायत करने की बात की तो कोटेदार रविकांत ने लोगो को वहां से खदेड़ दिया ।सोचने वाली बात है कि अब इस तरह से सरकार की योजना का लाभ गरीबों को कैसे मिलेगा जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सारे लोगों को यह हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में कोई भी परिवार भूखा ना सोए उसे हर हाल में राशन की व्यवस्था की जाए अगर परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है तो उसका राशन कार्ड बनवा कर तत्काल उसे ₹1000 मुहैया कराए पर लगता है समाज के इन जैसे लोगों के कारण सरकार की योजना का दुरुपयोग हो रहा है और इस तरह गरीबों के हक को छीना जा रहा है ।इस महामारी में जहां उन गरीबों के पास लाकडाउन के चलते कोई रोजगार भी नहीं है और कोटेदार के द्वारा इस तरह व्यवहार से वह बहुत मायूस और लाचार भी नजर आ रहे हैं।