लखनऊ, राहत सामग्री देते समय तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से कई गैरतमंद भूखे रहना पसंद कर रहे हैं, लेकिन मोबाइल कैमरे के सामने खाना लेना गंवारा नहीं कर रहे। इसकी जानकारी मिलने पर यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने निर्देश दिए हैं कि राहत सामग्री देते समय तस्वीरें न ली जाएं।
उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को लिखे पत्र में कहा है कि अपने जिले में संचालित पीआरवी को राहत सामग्री देते हुए फोटो न खींचने के लिए निर्देशित करें।