बस्ती । लॉक डाउन के कारण जहां अनेक स्थानों पर पुलिस और जनता के बीच टकराव की स्थितियां बन रही है वहीं गौर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत बभनान के नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर पुलिस कर्मियों का स्वागत किया। गौर थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, चौकी प्रभारी अरविंद यादव सहित अनेक पुलिस कर्मियों पर जब लोगों ने फूलों की वर्षा किया तो उनके चेहरों पर उल्लास था। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सभासद नगर पंचायत बभनान राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि पुलिस कर्मी, डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, पत्रकार कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। स्वागत से इनका मनोबल बढेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर विजय कुमार गुप्ता, महामंत्री राजेश कमलापुरी ,दीनानाथ, सभासद शिवम जायसवाल, दिलीप कसौधन ,अमरनाथ कसौधन ,सभासद सोनू तिवारी नगर पंचायत के कमलापुरी गली हर्रैया रोड सरार्फा गली सब्जी मंडी रामलीला मैदान आदि जगहो पर लोगो ने पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ।
पुलिस कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
0
April 13, 2020
Tags