बस्ती । प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री रमेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मांग किया है कि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों को 50 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा की सुविधा प्रदान किया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक एवं अन्य माध्यमों के पत्रकार कठिन चुनौतियों के बीच समाचार संकलन कर रहे हैं। अधिकांश के पास कोई स्वास्थ्य या जीवन बीमा नहीं है, ऐसी परिस्थिति में उन्हें 50 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा की सुविधा प्रदान केन्द्र या राज्य सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में रजनीश त्रिपाठी, राकेश गिरी, राघवेन्द्र सिंह, विवेक गुप्ता आदि शामिल रहे।
प्रेस क्लब ने किया पत्रकारों के लिए 50 लाख के स्वास्थ्य, जीवन बीमा की मांग
0
April 13, 2020
Tags