बस्ती । बड़ौदा यूपी बैंक शाखा मझौवामीर मैं प्रतिदिन लगभग 250 से 300 लोगों को भुगतान किया जा रहा है जिसमें अधिकांश प्रधानमंत्री गरीब योजना द्वारा दिए गए धनराशि का भुगतान हो रहा है शाखा परिसर के बाहर साबुन ,पानी ,सेंट नाइजर की व्यवस्था की गई है जिससे ग्राहक अपने हाथों को साफ करने के बाद ही वाउचर को भरें। शाखा परिसर के अंदर अधिक जगह नहीं होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शाखा परिसर के बाहर ही लोगों से बाउचर प्राप्त कर पब्लिक साउंड सिस्टम के द्वारा बुलाकर भुगतान किया जा रहा है। ग्राहकों को दूर दूर खड़ा किया जा रहा है एवं पब्लिक साउंड सिस्टम के द्वारा बुलाकर भुगतान किया जा रहा है।
शाखा मझौवामीर में सोशल डिस्टेंस का शत् प्रतिशत ध्यान रखा जा रहा है।