बस्ती। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और लॉकडाउन के दौरान चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा किया । यह जानकारी भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव उपाध्याय ने दी । अभिनव उपाध्याय ने अवगत कराया कि बस्ती जनपद में युवा मोर्चा सहित भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा निरन्तर जरूरत मंदों को राहत साम्रगी उपलब्ध कराई जा रही है । प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं और अपने शुभचिंतकों से आरोग्य ऐप लोड करवा रहा है एवं पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक सहायता राशि जमा कराने का कार्य कर रहा है ,। संगठन के कार्यकर्ताओं को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा राशन सामग्री , मास्क व भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है जिससे किसी भी प्रकार से कोई व्यक्ति व उसका परिवार भूखा न रह सकें । इसके साथ ही साथ सांसद हरीश जी निरन्तर शोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बस्ती की जनता से सवांद करके उसका निस्तारण कर रहें है । यदि कोई भी समस्या जिला प्रशासन को अवगत कराई जाती है तो उसे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जी अविलम्ब संज्ञान लेकर उसका निवारण कराने में अपना सहयोग दें रहे है ।
पूनम महाजन ने भाजयुमो पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बनाया संवाद
0
April 14, 2020
Tags