बस्ती । बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं अबुल खैर ट्रस्ट 38 के मुतवल्ली मोहम्मद अकरम ने जनपद वासियों विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगांे से आग्रह किया है कि वे लॉक डाउन का कडाई से पालन करें। यह भी सुनिश्चित करंे कि पास पड़ोस में कोई परिवार भूखा न रहे, किसी को जरूरत की दवा का अभाव न हो।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मुतवल्ली मोहम्मद अकरम ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे इसलिये मुरलीजोत स्थिति आवास से प्रशासन के सहयोग से गरीब परिवारों में लगातार खाद्यान्न, जरूरी दवा का वितरण कराया जा रहा है। यह अभियान लगातार लॉक डाउन तक चलता रहेगा। उन्होने कहा कि मोबाइल नम्बर 9415711660, 7860989271 पर सम्पर्क कर संकट की स्थिति में सुविधा प्राप्त की जा सकती है। यह सहयोग केवल गरीबों के लिये हैं। संकट की इस घड़ी में सहयोग करने वाले लोग खैर ट्रस्ट में संसाधन या धनराशि देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।