बस्ती । बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं अबुल खैर ट्रस्ट 38 के मुतवल्ली मोहम्मद अकरम ने शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कुछ लोग बिना सही तथ्यों को जाने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
मुतवल्ली मोहम्मद अकरम ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति लेकर वे जीवन रक्षक दवाओं को लाने के लिये मुम्बई गये थे, वापसी में चार गाडियों से लगभग 9 लाख 17 हजार की दवायें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका की उपस्थिति में सीएमडी को सौंपा। बुखार के जांच हेतु बुखार गन डेढ सौं का आर्डर दिया गया है, इसमें 100 पीस शीघ्र ही मिल जायेगा।
उन्होने बताया कि वापसी में उनके साथ वाहनों पर चालक समेत 19 लोग थे, उनकी मुम्बई, नासिक और बस्ती में सभी लोगों का पंजीकरण कराकर जांच कराया गया। सभी व्यक्तियों को सही पाये जाने पर घर जाने को कहा गया। इसका पर्चा उनके पास उपलब्ध है। मो. अकरम ने कहा कि उनकी नीयत साफ है। जो लोग बिना तथ्य के आरोप लगा रहे हैं, यदि जरूरत पड़ी तो उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में कार्रवाई कराया जायेगा। वे किसी भी जांच को तैयार हैं।
मेरी छवि धूमिल करने का षड़यंत्र बर्दाश्त नहीं- मो. अकरम
0
April 04, 2020
Tags