गोरखपुर । इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो की अध्यक्ष मनीषा सिंह की तरफ से कपड़े का मास्क बना कर बाटा जा रहा है।
ऐसा करते वक्त सोशल डिस्टेंस तरीके से भीड़ को बचाया जा रहा है और लोगों जागरूक किया जा रहा है कि जब भी घरों से किसी जरूरी काम के लिए निकले तो जरूर मास्क लगाकर कर निकले ।यह कार्य खाश कर गरीब लोगों के लिए किया जा रहा क्योंकि वे लोग ना मास्क की जरूरत समझ रहे हैं और ना ही खरीदने की सोच रहे हैं और जो सोच रहे हैं वे खरीद नही पा रहे हैं।
तो दुध वाले, सब्ज़ी वाले, अखबार बांटने वाले,सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों,रिक्सा वाले, ठेले वाले, पुलिसकर्मियों जैसे लोगों को दिया जा रहा है।