बस्ती।जिले की महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा एक मुट्ठी अनाज अभियान संचालित किया गया है। इसके तहत 22 कुन्तल खाद्यान एकत्र कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका को भेट किया।
जिले के चार ब्लाक बनकटी, कुदरहाॅ, साॅऊघाट तथा दुबौलिया महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आटा, चावल, नमक, आलू, हल्दी एवं अन्य खाद्य सामाग्री एकत्र किया गया है। इसका वितरण वे कोरोना वायरस के कारण हुए लाकडाउन के दौरान गाॅव में गरीब परिवारों को घर-घर जाकर करेंगी।
जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए गये इस योगदान के लिए सराहना किया।
उन्होने कहा कि जिले में लगभग 07 हजार समूह गठित है जिसमें से 05 हजार को रिवाल्विंग फण्ड भी प्राप्त हुआ है। इन समूहों में कार्यरत महिलाए आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हुयी है। ऐसे में जबकि देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है, उनका यह एक मुट्ठी अनाज अभियान लोगों की काफी मदद करेंगा।
उन्होने कहा कि पूर्व में भी देश पर जब-जब इस तरह का संकट आया है महिलाओं ने आगे बढ-चढ कर अपना योगदान किया है। एक मुट्ठी अनाज अभियान के तहत प्राप्त खाद्यान शीघ्रातिशीघ्र जरूतमंद लेागों को वितरित कराया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि अभी केवल चार ब्लाकों से अभियान के तहत यह खाद्यान प्राप्त हुआ है। जिले के अन्य ब्लाको में भी इस प्रकार का अभियान चल रहा है। उन्होने बताया कि महिला समूहों द्वारा यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा और लाकडाउन खत्म होने तक जरूरमंद लोगों को खाद्यान वितरित करता रहेंगा।
इस दौरान जिला समन्वयक सविता वर्मा महिला समूहों की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती, संजू, मनोरमा, रधुवरपुर के ग्राम प्रधान रामशंकर उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान रामशंकर ने समूहों द्वारा एकत्र किए गये आटा का पैकेट बनवाने में सहयोग किया है।