बस्ती । आज दिनाँक 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के 40वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने अपने आवास पर पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण किया प्रेरणापुंज स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया, और कहा कि आज इन्ही महापुरुषों के त्याग और समर्पण की वजह से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी स्थापित हुई है जनसंघ की यात्रा से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा में इन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान स्थापित किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी व पूर्व अध्यक्ष व देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के अथक परिश्रम ने संगठन को बूथ स्तर तक खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यों कि प्रशंसा पूरा विश्व रहा है। हम पार्टी के कार्यकर्ता अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं कि, हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। कॅरोना जैसी घातक बीमारी से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री जी देश के 130 करोड़ों लोगों के अभिभावक के रूप खड़े है, देश के प्रत्येक नागरिक को कोई परेशानी न हो इसके लिये प्रहरी के रूप में खड़े है यह हम भारतीयों के लिए बहुत गौरव की बात है। प्रधानमंत्री जी के साथ आज पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी कार्य प्रशंसा आज पूरा विश्व कर रहा है। इसी क्रम में एक दिन का उपवास रखकर जरूरतमंद लोगों को माक्स वितरित किया और उन्हें सोशल डिस्टेंस और कोरोना जैसी घातक बीमारी से कैसे बचाव करें इसकी जानकारी दी गई।
महापुरुषों के त्याग और समर्पण की वजह से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी स्थापित हुई*मनमोहन श्रीवास्तव काजू
0
April 07, 2020
Tags