बस्ती। देश में लॉकडाऊन के बाद उपजी मानवीय संकट की स्थिति से निपटने के लिये बस्ती जनपद के राज्यानुदानित मदरसा बोर्ड के शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों ने राज्य सरकार का साथ देते हुये एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय महामंत्री, टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के आह्वान पर बस्ती जनपद के 202 शिक्षकों और कर्मचारियों ने लगभग 4 लाख़ रुपया मुख्यमंत्री आपदा कोष के लख़नऊ स्थिति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ख़ाते मे जमा कराया गया है। बस्ती जनपद के अरबिया बोर्ड के संबंधित टीचर्स एसोसिएशन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से मुख़्यमंत्री आपदा कोष में बैंक चेक को प्रेषित किया। राज्यानुदानित मदरसों में जनपद से 14 मदरसों के शिक्षक और कर्मचारियों के साथ वक्फ निरीक्षक श्री अनिल कुमार ने अपने मार्च माह के वेतन से एक दिन का वेतन स्वैच्छिक अंशदान किया जिसमें मदरसा दारूल उलूम अलीमिया, जमदाशाही, अहले सुन्नत अशरफुल उलूम, डिवहारी, अंजुमन मोईनुल इस्लाम, पुरानी बस्ती, हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया, लालगंज, बदरूल उलूम, नन्दनगर, अलीमिया निस्वां, जमदाशाही, जामिया हनफिया, गांधीनगर, अशरफुल उलूम हटवा बाजार, अरबिया अशरफिया,गायघाट, जामिया लतीफिया, छावनी बाजार, अहले सुन्नत फैज़ुन्नबी, कप्तानगंज, मिस्बाहुल उलूम, बहादुरपुर बाजार, गुलशने रज़ा, रमवापुर कलां, फैजुन्नबी, कोडर, कलवारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।