बस्ती। लॉकडाउन के दौरान खाली समय बिताने के लिये लोग घरों में लूडो आदि खेल कर मन बहला रहे हैं।
परिवार के संग लूडो खेल कर मनोरंजन करते हुये समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता अयाज अहमद ने कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें एव पूर्ण रूप से लकडाउन का पालन करें । अयाज अहमद ने कहा कि इस महामारी को बचाव से ही रोका जा सकता है । उन्होने शहर वासियों से आग्रह किया कि बाहर न निकले एवं सरकार के निर्देशों का पालन और प्रशासन का सहयोग करें।