कन्नौज। कोरोना जैसी महामारी को लेकर जहां देशभर में लॉकडाउन है तो वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं और जब पुलिस उनको लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने से मना करती है तो ऐसे लोग उल्टा पुलिस को ही निशाना बनाकर उनपर टूट पड़ते है। ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया है, जहां देर रात एक गांव में भीड़ लगी देख लोगों को पुलिस हटाने पहुंची तो पुलिस टीम पर गांव के युवकों ने हमला बोल दिया। युवकों ने हमले के दौरान सिपाही की बाइक क्षतिग्रस्त करते हुए सिपाही को घायल कर दिया। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर सिपाही को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत राजस्थान के एक आरोपी की तलाश में पहुंची पुलिस टीम वापस आ रही थी कि रास्ते में ग्राम ढकुरैया में पहुंचे मंडी चौकी पर तैनात सिपाही मनोज व विजय ने ढकुरैया गांव में स्थित एक मंदिर पर देखा कि कुछ युवकों की भीड़ वहां इकठ्ठी है और वहां जुआ खेल रहे है। दोनों सिपाहियों ने जब लॉकडाउन को लेकर भीड़ हटाने के लिए इन लोगों से कहा तो यह लोग नहीं हटे और पास में एक खड़ी गाड़ी को देखा तो सिपाहियों ने उसका फोटो खींचना चाहा, जिसपर युवकों ने सिपाहियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान सिपाही विजय भीड़ को देखकर भाग गया, लेकिन मनोज को युवकों ने घेर लिया और फिर जमकर पीट दिया। जानकारी पर कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायल सिपाही को कोतवाली लेकर आयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
घायल सिपाही मनोज की तहरीर पर 7 लोग नामजद और तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ छिबरामऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने व दलित उत्पीड़न की धाराएं भी शामिल की गई हैं। सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।