बस्ती। आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण पूरा देश घरो में रहने के रहने के लिए विवश है। अगर देखा जाय तो प्रधानमंत्री का लॉक डाउन फैसला एकदम सही है देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देशहित में लिया गया निर्णय हमारे हित मे है।
मीडिया से बातचीत के दौरान साउघाट के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सन्त प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमे जरूरत है सतर्क रहने की अगर हम लॉक डाउन का पालन करेंगे तो इस महामारी से जल्द निजात पा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमे राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए इस संकट काल मे अगर हम प्रयास करे तो कोई भूखा नही रहेगा अगर किसी को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुबिधा का लाभ नही मिल पा रहा है तो लज्ज5बश संकोच न करे मुझसे संपर्क करे उनको दिए जाने वाला सहयोग गोपनीय रहेगा।कोटेदारों से मेरा अनुरोध है कि सरकार जो जनता के लिये खाद्यसामग्री उपलब्ध करा रही है उसे ईमानदारी से जनता को दे कामना खाना तो जीवन भर है।
सरकार जरूरतमंदों के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है हमे भी अपने दायित्व को समझना होगा विना जरूरत के घर से बाहर ने निकले, अगर बहुत आवश्यक है तभी बाहर जाए वो भी मास्क लगा कर निकले सोशल डिस्टेंस का खयाल रखें अगर कोई व्यक्ति आपके जानकारी में बाहर से आया हो तो उसकी सुरक्षा जिला प्रशासन को दे अफवाह न फैलाए।