बस्ती। कोविड19 कोरोना वायरस को लेकर आज जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है इस बीमारी को जड़ नेस्तनाबूद करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है हमे केवल उसपर अमल करने की जरूरत है लेकिन हम पूरी ईमानदारी से नही कर पा रहे है आखिर क्यों इसका सिर्फ एक जबाब है कि हम अपनी जिम्मेदारी नही समझ पा रहे कमाना खाना घूमना तो जीवन भर है लेकिन लॉकडाउन का पालन चंद्र दिन करना है इसलिए हमें गंभीरता से पालन करना1है।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभाबंश मौर्य महिला डिग्री कालेज के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने कही साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि अगर बहुत जरूरी बाहर निकलने की जरूरत न हो तो न जाये साबुन या सेनेटाइजर से हाथ बार बार धुले सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे अगर आपके जानकारी में कोई बाहर से आया है तो जिला प्रशासन को सूचित करें अगर जुकाम बुखार खाँसी सास फूलने की दिक्कत है तो कोविड 19 की निःशुल्क जाँच कराए। अगर आपके अगल बगल कोई भूखा है तो उसकी यथासम्भव मदद करे।
उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि जबतक विद्यालय नही खुल रहे है घरपर पढे लोगो को लॉकडाउन के बारे में बताए और पालन करने के लिये प्रेरित करे सामाजिक संगठनों एवं सम्पन्न लोबो से अपील करता हूं कि प्रयास रहे कि कोई भूखा न रहे यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।