नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) से जंग लड़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में उन्होंने वायरस को एक साथ हराने पर जोर दिया और कहा कि जो अनिश्चितत पैदा हुई है, उसे समाप्त करके उजाले की ओर बढ़ना है। चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के 12 मिनट के वीडियो संदेश की 12 बड़ी बातें -
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है।
इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है।
इस पांच अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों का महाशक्ति का जागरण करना है।
130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
इस रविवार पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय देना है।
पांच अप्रैल को रविवार को रात के 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।
इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में या गलियों में या कहीं भी।
सोशल डिस्टैंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है।
कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाड़ इलाज है।
ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने-अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है।
कुछ समय अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण कीजिए, 130 करोड़ देशवासियों की सामुहिकता का अहसास करें। ये हमें संकट की घड़ी से लड़ने और जीतने का आत्मविश्वास देगा।
हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़ करके दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल ना कर पाएं।
आइए साथ आकर साथ मिलकर कोरोना को हराएं, भारत को विजयी बनाएं।