बस्ती।iसूर्य बक्श पाल समारक महाविद्यालय बनकटी के प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह ने दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते आकड़ों के मद्देनजर व लाकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों, अभिभावकों तथा छात्रों से वीडियो कान्फ्रेसिग कर हाल जाना तथा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु घरों में रहने की अपील किया तथा सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन करने को कहा। अपने कर्मचारियों व विद्यार्थियों से घर पर रहकर ही अध्ययन अध्यापन पर जोर देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण आज विश्व व्यापी महामारी का रूप ले रहा है। घर पर रहकर बचाव ही एकमात्र उपचार है साथ ही शासन, प्रशासन के नियमों के अनुरूप आचरण करे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशो के अनुक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों से अपील किया कि वे अपने गली, मुहल्ले, मजरे, टोलो में कोरोना जैसी विश्व व्यापी महामारी से बचने हेतु सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करे। समाज के प्रत्येक लोगों को सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी से अवगत कराना,समाज के लोगों को कोरोना से कैसे बचा जाए इसके प्रति जागरूक बनाना प्रत्येक राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य की जिम्मेदारी है तथा शासन के आदेशों के अनुसार किसी भी स्थिति में साथ देने को तैयार रहे। आज कोरोना का प्रभाव दिन प्रति दिन बढ रहा है हम सभी को जागरूक रहने की महती आवश्यकता है।
डा सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते विश्व विद्यालय की परीक्षाएं स्थगित हुई है आप सभी अपने घर पर रहकर ही अध्ययन करे तथा सिद्धार्थ विश्विद्यालय की वेवसाईट से भी अध्ययन सामग्री का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय प्रबंधन शीघ्र ही अपने सभी शिक्षकों का मोबाइल नंबर सभी छात्रों को जारी करेगा जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकेंगे।
गौर तलब है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक डुमरियागंज के सासंद जगदम्बिका पाल ने अपना एक माह का वेतन तथा सांसद निधि से एक करोड़ रुपये व महाविद्यालय को जिला प्रशासन के प्रयोगार्थ सौप दिया है।
कोरोना के चलते विश्व विद्यालय की परीक्षाएं स्थगित हुई है आप सभी अपने घर पर रहकर ही अध्ययन करे-डॉ अजीत प्रताप सिंह
0
April 10, 2020
Tags