संतकबीरनगर।(जितेन्द्र पाठक) कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए बचाव के लिए चल रही वैश्विक कशमकश के बीच संतकबीरनगर के दक्षिणान्चल मे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी ने नई पहल शुरू किया है। संस्थान द्वारा एकेडमी मे पढने वाले छात्र छात्राओं को दूरभाष पर ही जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार से एकेडमी के जिम्मेदारों ने दूरभाष पर फोन करके पहले तो संस्थान के बच्चों का हाल जाना। उनके परिजनों को बच्चों को घर मे रोकने, शोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और मुंह नाक को ढंक कर रखने की सलाह दी गई। संस्थान ने बच्चों को घर मे रह कर समय शारणी बनाकर अध्ययन करने की भी सलाह दिया। इस बावत एकेडमी के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि उनका संस्थान एक परिवार है। परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य और सुरक्षा की निगरानी करना संस्थान की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित जरूर हुई है लेकिन सभी के स्वस्थ्य और सुरक्षित रहने पर हम पिछड़ रही शैक्षणिक गतिविधियों को संभालने का पूरा प्रयास करेंगे। सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें घर मे रह कर अपनी पढाई निरन्तर जारी रखने की अपील कर रहे हैं। इस बार 10वीं और 12वीं मे प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को सेल्फ स्टडी मे कोई भी समस्या होने पर हेल्प नंबर भी दिया जाएगा। जिससे बच्चे संबंधित विषय के शिक्षक से अपनी समस्या का समाधान पा सकें।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी ने अपने छात्रों और उनके परिजनों को दूरभाष पर किया जागरूक
0
April 10, 2020
Tags