बस्ती । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मी अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय कहा है कि कोरोना हॉट स्पाट क्षेत्रों, अस्पतालों में जिन सफाई कर्मियों की डियूटी लगाई गई हैं उन्हे सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जाय। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अतुल पाण्डेय ने कहा कि शासनादेश के बावजूद अभी तक गौशालाओं से सफाई कर्मियों को मुक्त नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में उनके मूल तैनाती गांवों में साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
मांग किया कि तत्काल प्रभाव से गौशालाओं से सफाई कर्मियों को मुक्त कर उनके तैनाती स्थल पर भेजा जाय जिससे सम्बंधित गांवों में साफ-सफाई का कार्य सुचारू रूप से हो सके। कहा कि कोरोना संकट के समय में सफाईकर्मी प्रशासन के साथ है किन्तु उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दिया जाना आवश्यक है। उन्होने कोरोना मुक्ति अभियान में जुटे कर्मियों के परिजनों को मृत्यु की स्थिति में 50 लाख रूपये बीमा दिये जाने के सरकार के कदम की सराहना किया।
कोरोना हॉट स्पाट क्षेत्रों, अस्पतालों में सेवा दे रहे सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा देने की मांग
0
April 13, 2020
Tags