सन्त कबीर नगर।(जितेन्द्र पाठक) कोरोना वायरस मुक्त कार्य मे प्रभा देवी ग्रुप की सोलह छोटी मैजिक गाड़ियां मेडिकल सेवा के लिए लग गयी है । उक्त आशय की जानकारी प्रभा ग्रुप के द्वारा दी गयी है ।
बता दे कि कोरोना वायरस से बचाव मे पूरे देश मे लाकडाउन लागू है । लोग अपने - अपने घर मे रह रहे है किसी को भी अनावश्यक रुप से घूमने व कही आने जाने पर पाबंदी है जिसका हर कोई अनुपालन कर रहा है । सरकार द्वारा जहां नागरिको की सुविधाओ का ख्याल रखा जा रहा है वही कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है । मेडिकल सेवा बेहतर से बेहतर किया जा रहा है जिसमे समाजहित , जनहित को ध्यान मे रखकर समाजसेवियो आदि द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाया जा रहा है इसी क्रम मे बेहतर शिक्षा के लिए जाने जाने वाला प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी द्वारा विगत दिन जिला प्रशासन से इमरजेंसी मेडिकल सेवा मे पैंसठ छोटी मैजिक गाड़ियो को सेवा मे लगाने की पहल की गयी थी जिसमे पैंसठ गाड़ियो पर ड्राइवर डीजल सहित और सुरक्षात्मक व्यवस्था मे आने वाले खर्च का भी जिम्मा प्रभा देवी ग्रुप ले रखा है इसी क्रम मे आज जिला प्रशासन के पहल पर जरूरत मे सोलह छोटी मैजिक गाड़ियो को मेडिकल सेवा के लिए दे दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि चीन से पनपा कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है इससे संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श से इसका संक्रमण बढ़ रहा है इससे बचाव के अनेको प्रयास किये जा रहे है इसकी चपेट मे एक सौ नब्बे देश चपेट मे है ।
॥ कोरोना हारेगा॥ बढ़ती कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए मेडिकल सेवा कार्य मे लगी प्रभा ग्रुप की सोलह गाड़ियां -- वैभव चतुर्वेदी
0
April 03, 2020