बस्ती। जब से लाँक डाउन शुरू हुआ तब से लगातार गरीब असहाय लोगों की मदद करते आ रहे हैं ।माननीय सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी के सहयोग से आनंद नगर कटरा एवं डमरुआ मोहल्ले में गरीब असहाय लोगों में लंच पैकेट देते हुए।
इसी क्रम में आज फेसबुक के माध्यम से रौता चौराहा निवासी पंडित रामगोपाल जी के समस्याओं का पता चला, तत्पश्चात सोशल क्लब के साथियों के साथ पंडित जी के घर जाकर खाद्यान्न किट दिया ।
इस पुनीत कार्य में संस्थापक श्री उमेश श्रीवास्तव जी महामंत्री श्री दीपक गौड़ जी महामंत्री श्री अमर सोनी जी प्रवक्ता एवं सूचना प्रभारी अखंड पाल जी उपस्थित रहे।