बस्ती। पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है।कोराना वायरस ने सबको घरों में धकेल दिया है। प्रशासन पूरी ताकत से लोगो को इकट्ठा होने से रोक रहा है वहीं कुछ लोग अभी भी सुधारने का नाम नहीं ले रहे है।सोशल डिस्तेंसिग तो दूर की बात बिना किसी भय और सुरक्षा उपकरण के बाजारों में घूम रहे है ,भीड़ बना रहे है ।स्वयं तो जोखिम में है ही और लोगो को भी जोखिम में डाल रहे है।
ऐसा ही कुछ दिखाई पड़ रहा है कई दिनों से बस्ती के सदर ब्लॉक के हलुआपार बाजार का है । जहा फल विक्रेता और सब्जी विक्रेता भारी भीड़ लगा के फल बेच रहे है ।जिसमें किसी तरह का सोशल डिस्टेंसिं का पालन नहीं हो रहा।144, और अन्य धाराओं की धज्जियां उड़ा रखी है। सबसे भय की बात ये है कि पास के स्कूलों में कुछ लोग कवारेंताइन्न भी किए गए है।