बस्ती। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जिला प्रशासन से लोगों को जीवन रक्षक दवायें उपलब्ध कराने, मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई चेन बनाये रखने की मांग जिलाधिकारी से किया है। अंकुर वर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सालय में आक्सीजन के कमी होने की सूचना मिल रही है। इसका तत्काल प्रबन्ध कराया जाय।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि बस्ती शहर में चंद मेडिकल स्टोरों को अनुमति दी गई है। फलस्वरूप दुकानों पर भीड़ लगना स्वाभविक है , भीड़ लगने पर प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर मालिको को अपशब्द कहा जाता है यह अनुचित है। अच्छा हो कि प्रशासन स्वयं दवा वितरण कराने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने में सहयोग करायें। कहा कि दवा वितरण के लिये जब सीमित समय के लिए प्रशासन द्वारा ही आदेश दिया गया तो प्रशासन की जिम्मेदारी है कि दवाओं की खरीदारी के लिए भी समुचित प्रबंध करायें जांय।
दवा विक्रेताओं से किये गये अभद्रता की घोर निंदा करते करते हुये उन्होने दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रबन्ध कराने की मांग प्रशासन से किया है।
जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति, वितरण कराये प्रशासन- अंजुर वर्मा
0
April 06, 2020
Tags