संतकबीरनगर । (जितेंद्र पाठक) गर्मी के मौसम में खड़ी रबी की फसल को देखते हुए और किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए फसलों में आग लगने की घटना से दुधारा थाना क्षेत्र में आने वाले दर्जनों से अधिक गांव में आग की चपेट में आने से हर साल किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नुकसान हो रही है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार प्रशासन से दुधारा थाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं कल हुई आग की घटना में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की घटना पर रोक लगाने के लिए फायर ब्रिगेड की मांग की थी जिसको लेकर सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, प्रधान विकास चौधरी, मुस्ताक अहमद, सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने आप की घटना से निपटने के लिए दुधारा थाना क्षेत्र के फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मांग को लेकर खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे से गुहार लगाई थी जिसको लेकर सदर विधायक जय चौबे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए और खेत में खड़ी रवि की फसल को देखते हुए जिले के आला अधिकारियों से बात की प्रशासनिक अफसरों ने जल्द ही दुधारा थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की बात कही है जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है वही ग्रामीणों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी होने से जहां आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाया जाएगा वही किसानों की गाढ़ी कमाई उनकी खेतों की फसल बर्बाद होने से बचेगी। किसानों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल जाएगा।