बस्ती।।जनपद में 112 किराना स्टोरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 13 अप्रैल तक स्पस्टीकरण मागा गया है।
अपर जिलाधिकारी ने प्रेस नोट भी जारी करके इन दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि वे होम डिलीवरी नहीं करते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा 112 फुटकर दुकानदारों का नाम व मोबाइल नंबर जारी करते हुए उन्हें व्यवसाय चलाने की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि वे फोन पर आर्डर लेंगे और उपभोक्ता वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से ही करेंगे,दुकान पर ग्राहकों की भीड़ इक्कठा करने की जरूरत नहीं है ।पता चल है कि उन्होंने होम डिलीवरी नही किया।जबकि पास जारी करने साथ सबको टेलीफोन नम्बर सार्वजनिक किया था इसके बावजूद होम डिलेवरी न करना अधिनियम कॉ उलंघन व प्रशासनिक आदेशो की अवहेलना है जिसके तहत जबाब न देने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी