बस्ती । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग पिछले 15 दिनो से लाक डाउन के कारण घरो में है तो आम जन को भोजन कराने के साथ ही रेडक्रास सोसाइटी पशु पक्षियों का भी ध्यान रख रही है। हनुमान जयन्ती के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय के आस पास बन्दरांे को केला वितरित किया। वितरण मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,एडीएम के साथ ही रेडका्रस सोसाइटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी,डा0 अजय श्रीवास्तव राम शब्द प्रधान, प्रशान्त राजगढ़िया, डा0 नवीन लकी नन्दा के साथ ही पत्रकार भी शामिल रहे।
हनुमान जयन्ती पर रेड क्रास सोसायटी ने बन्दरो को खिलाया केला
0
April 08, 2020
Tags