बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बुधवार की देर रात गंगापुर के ग्राम प्रधान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और बेटी को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, वारदात बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है। यहां बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे ग्राम प्रधान रवीश कुमार पांडेय की अपनी पत्नी कुसुम देवी (40) से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान रवीश ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरेल 12 बोर बन्दूक से अपनी पत्नी कुसुम पाण्डे को गोली मारकर हत्या कर दी। रवीश की 14 वर्षीय बेटी खुशी को भी गोली लगी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेटी को स्थानीय स्वास्थ केन्द्र से मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतका के भाई गोंडा जिले के वजीरगंज थाने के पूरे डाढू गांव निवासी आशीष मणि त्रिपाठी पुत्र गणेश दत्त त्रिपाठी की तहरीर पर रवीश के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रवीश गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से तीन खोखा व एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद की गई है। वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहकीकात में पता चला है कि रवीश पाण्डे पिछले कुछ समय से अवसाद ग्रस्त थे। जिनका इलाज चल रहा था। हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है।