गोरखपुर । जहाँ आज पूरा विश्व कॅरोना (कोविड19) नाम की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।इससे पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन के दौरान लड़ रहा है।जहाँ कॅरोना वारियर्स नाम के योद्धा चाहे वो पुलिस स्टाफ हो प्रशासन हो,डॉक्टर्स हो,नुर्सेस हो,सफाई कर्मचारी हो या पैरा मेडिकल स्टाफ हो सभी अपनी पूरी तन्मयता से लड़ रहे है।जहाँ पूरा देश अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान लॉक डाउन का पालन कर रही है।परंतु इसी लॉक डाउन के दौरान रोज के कामगारों,दिहाड़ी मजदूरों एवम अन्य निचले तबकों के बीच भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है।ऐसे लोगो के पास घरों में रखा राशन समाप्त हो गया है।
ऐसे ही लोगो का सज्ञान लिया कोविड19 हेल्पिंग हैंड्स ने।आपको बता दे गोरखपुर जिले के मोहरीपुर परिक्षेत्र के कुछ जुझारू युवाओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए आपस मे मीटिंग की जिसमे सरदार जसप्रीत सिंह,फिरोज अहमद रंगरेज़,धनन्जय, दीपक,उपेंद्र,चंदन,रंजीत,छोटू इत्यादि कई अन्य युवा शामिल थे।इन्होंने ये प्रण लिया कि इस लॉक डाउन के दौरान यथा सम्भव जितना हो सकेगा उतने परिवारों तक राशन पहुचायेंगे।जहाँ तक सम्भव होगा किसी को भूखा नही सोने देंगे।और इसी क्रम में इन युवाओं ने सबसे पहले अपने निजी संसाधनों से इस कार्य का शुरुवात किया।और अपनी टीम को नाम दिया कोविड19 हेल्पिंग हैंड्स।
जिस प्रकार इनका कार्य बढ़ता गया उसी प्रकार अन्य करुणामयी लोगो का सहयोग भी टीम को मिलता गया।कोई पैसे से मदद कर रहा तो कोई आटा, चावल,आलू,प्याज,सोयाबीन,साबुन,बिस्किट इत्यादि से मदद कर रहा।और वास्तव में इनकी टीम इस परिक्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही जिन्होंने अभी तक कई सौ परिवारों तक राशन पहुचा दिया।जब हमने टीम से पूछा आपका ये कार्य कब तक चलता रहेगा।तो कोविड19 हेल्पिंग हैंड्स की पूरी टीम ने एक सुर में बोला जब तक हमारा सामर्थ्य है तब तक मगर हा किसी भी कार्य को करने के लिए धन की आवश्कता है,और अब हमारे पास धनाभाव है।हमारी टीम को सहयोग की आवश्यकता है मगर फिर भी हमारी टीम का प्रयास है।हम अपने इस कार्य को जारी रखेंगे किसी को भूखा नही सोने देंगे का प्रयास करेंगे।टीम ने बोला अगर कोई व्यक्ति जो घर मे रहकर हमारा सहयोग करना चाहते है वो हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9335413641,8736038043,8181816565 पर सम्पर्क कर सकते है।