बस्ती। कोराना वायरस संक्रमण के भय से जारी लॉक डाउन के कारण अनेक गरीब परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट पैदा होने लगा है। ऐसे समय में लोग स्वंय अपने मुहल्लो, इलाकोें में गरीबों की सेवा कर रहे हैं जिससे कोई परिवार भूखो न सोने पाये। न्यू इकरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता अयाज अहमद लगातार अपने साथियों के साथ लोगो तक मदद पहुँचा रहे हैं । बताया कि उनका इरादा ऐसे घरों तक सामान पहुंचाने का है जहां बेहद जरूरी हो गया है। यह सिलसिला लगातार जारी है और सबके सहयोग से लॉक डाउन तक चलेगा। उनके साथ हाफिज सहादत, कुतबुद्दीन असलम आदि सामग्री वितरण में सहयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता अयाज अहमद ने कहा कि जान है तो जहान है, अफवाहों पर ध्यान न दें, नमाज अपने घरों में अदा करें और लॉक डाउन, प्रशासनिक निर्देशों का कडाई से पालन करें।
घर में करें नमाज, लॉक डाउन का करें पालन- अयाज अहमद
0
April 06, 2020