बस्ती। कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिये जहा शासन प्रशासन गंभीर है वही लाकडाउन में विभिन्न राजनैतिक दलो के नेता और समाजसेवी संगठन के लोग जरुरतमंदो की मदद के लिये निकल पडे है।इसी क्रम मे भाजपा नेता सत्येन्द्र सिह भोलू ने आनन्द नगर कटरा मे मास्क और लंच पैकट का वितरण आमजन मे किया।
भाजपा नेता सत्येन्द्र सिह भोलू ने लोगो से सीधे संवाद मे कहा कि लोगो से दूरी और अपना घर ही इसका सबसे बडा इलाज है। उन्होने कहा कि आप कोविड-19 के लक्षण दिखने पर खुद करवाएं फ्री में जांच, 9450610034 पर करे कॉल,आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी कोरोना वाइरस के लक्षण के बारे में बताएं, छुपाएं नही! भाजपा नेता सत्येन्द्र सिह ने कहा कोरोना वायरस से लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप एक महत्वपूर्ण हथियार है। उन्होने आग्रह किया कि इस एप को डाउनलोड करें और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें।
गरीबों में बाटे लंच पैकेट, मास्क
0
April 13, 2020
Tags