बस्ती।जब देश भर में लोगों ने कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए हाथ बढाये है तो उसी में बस्ती जनपद के नवजावन समाज सेवी एवम बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतीनिधि अमित सिंह ने दूर दराज से मजदूरी कर जीवन यापन के लिए आये कामगीरो के लिए भगवान बन के आये हैं
सोसल मीडिया पर पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा रा ने निपनिया में कलकत्ता से आये कामगारों के फंसे होने की जान कारी पाते ही अपने संसाधन से तुरन्त जाकर उन भूखे गरीबो को भोजन सामग्री उपलब्ध कराया
जब से लाकडाउन लगा है ब्लाक प्रमुख हर संसाधनों से लैस होकर गाँव गाँव सहर के गलियों तक कोई भी भूख से सोने ना पाए इसके लिए दिन रात मेहनत कर सामाग्री पहुँचा रहे हैं उनके साथ अमित पाल जैसे समाजसेवी दिन रात मेहनत कर रहे है।
गरीबो के लिए मसीहा बने बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतीनिधि अमित सिंह
0
April 08, 2020
Tags