बस्ती । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लॉक डाउन जारी है। ऐसे में गरीब परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट उत्पन्न होने लगा है। कोई परिवार भूख से न मरने पाये इस दिशा में अनेक समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व और संयोजन में जनपद के तहसील, ब्लाक एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में समाजवादी राहत पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीबों की मदद के लिये हेल्प लाइन नम्बर 9415860007 जारी किया गया है। इस नम्बर पर फोन आते ही पात्रों तक मदद पहुंचाने का सिलसिला जारी है।
सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राजा चक, मिश्रौलिया के भरटोलवा, भूअर निरंजनपुर, सिविल लाइन्स, प्रहलाद कालोनी, डाक बंगला, डारीडीहा सहित अनेक गांवों के गरीब परिवारों में समाजवादी राहत किट का वितरण किया गया। मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर, पिन्टू शुक्ल, शैलेन्द्र दूबे, गोपाल चौधरी, अंकुर यादव, गोरख यादव, जावेद पिण्डारी, मो0 जावेद आदि ने किट वितरण में सहयोग किया।