महराजगंज । कड़ाके की धूप नौतनवा / महराजगंज - कड़ाके की धूप में जिले के आला अधिकारी अपने जिम्मेदारियों के प्रति काफी सचेत है।
जिला अधिकारी महाराजगंज उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान महाराजगंज जिले का दौरा करने के बाद वह नौतनवा इंटर कॉलेज में शरण लिए 300 नेपाली नागरिकों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि नेपाली नागरिकों को तीन स्कूल में रखा गया है।
एस डी एम नौतनवा सीओ नौतनवा ने अच्छा व्यवस्था कर रखा है। सब लोगों ने कहा कोई परेशानी नहीं है। प्रत्येक दिन स्वास्थ्य परीक्षण भी हो रहा है । नौतनवा नगर से जो भी जन सहयोग मिल रहा है व्यापारियों और नागरिकों का सराहनीय है। हमारे यहां कोरोना के 6 पाँजिटीव मिले हैं दूसरा कोई नहीं मिला । उसके बाद उक्त गांव को सील किया गया है और लाक डाउन का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए लाक डाउन चल रहा है। इसमें लोगों को छोटी समस्या भी आ रही है तो लोग 112 पर या पी आर बी को फोन से अवगत करा रहे हैं। मौके पर पुलिस के लोग पहुंचकर समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं। खाने का हो या चिकित्सा की बात हो। उसे पूरा किया जा रहा है।