बस्ती। ज़िले के कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की हालत ठीक है। लेवल 1 अस्पताल सीएचसी मुंडेरवा में एक दर्जन कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना पॉज़िटिव एक युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान बीते दिनों मौत हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना पॉज़िटिव मृतक के करीबी बताए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया की सोमवार देर रात अस्पताल का भ्रमण किया गया था। इलाज कर रहे चिकिसकों का कहना था की किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। वह ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनके खाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसीएमओ ने बताया की मरीज़ो के दुबारा सैम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार जांच निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित किया जाएगा।
ज़िले में मिले 14 कोरोना पॉज़िटिव
ज़िले में अब तक 14 कोरोना पॉज़िटिव मिल चुके हैं। इसमें सबसे कम उम्र का 3 माह का बच्चा भी शामिल है। मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहर के तीन मोहल्लों तुरकहिया, मिल्लत नगर व गिधही को हॉटस्पॉट घोषित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर यहां आवागमन बंद कर दिया गया है।
यहां दें सूचना
सतर्कता ही बचाव है। बुखार, जुकाम कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। इसकी शिकायत होने पर सूचना नीचे दिये हुये नम्बरों पर जरूर दें। ज़िला कोरोना कंट्रोल रूम नंबर 05542 287774, सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी 8005192643
एसीएमओ आईडीएसपी डॉ. सीएल कन्नौजिया 9648202076