सिद्धार्थनगर । कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅक डाउन को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा एंव पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सिद्धार्थनगर मुख्यालय, इटवा, बिस्कोहर, डुमरियागंज, बांसी, जनपद के प्रमुख चैराहे, पुलिस चैकी बिस्कोहर तथा सिद्धार्थनगर-बलरामपुर बार्डर का भ्रमण किया गया। डुमरियागंज में जिलाधिकारी के साथ विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आम जनमानस से लाॅक डाउन का पालन करने तथा अपने घर से न निकलने की अपील की गयी। इसके साथ ही साथ डीएम दीपक मीणा ने सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिया गया कि अनावश्यक रूप से कोई घूमता न दिखे। जनपद में ड्रोन कैमरा से लाॅक डाउन की निगरानी की जा रही है।