संतकबीरनगर (जितेंद्र पाठक) सेमरियावां ब्लाक के काटे चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे सराय बस्ती जिले के सूरज ,बिजय कुमार ,शिवपाल,हउसीलाल, शीलादेबी,मुस्कान ,रंगीता,अनीता,सहित 9 गरीब परिवारों को सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का लगातार साथ दे रहे प्रधान अवधेश सिहं ने बांटे खाने का सामान व राशन उन्होंने कहा कि आप लोगों को कोई परेशानी नहीं होने पाएगी हम हर समय निरंतर गरीबों की सेवा करने में तत्पर रहूंगा अगर किसी भी चीज की कमी हो तो तुरंत सूचना दीजिएगा जहां पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोग परेशान हैं पूरे देश में डाउन किया गया है और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है जहां लोग अपने घरों से नही निकल रहें है । वहीं अपनी परवाह न करते हुए भारत सरकार व प्रधानमंत्री के नियमों का पालन करते हुए ख़लीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे लगातार कर रहे क्षेत्रों का दौरा और ले रहे हर गरीब परिवारों का हाल और लगातार बांट रहे हैं खाने के लिए राशन सामग्री और फल और जनता इस दौरान देश की जनता से अपील करते हुए कहते हैं कि कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं मरने पाएगा हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे इसके साथ साथ बाहर के राज्यों व जनपदों से आने वाले जिले के नागरिकों के लिए हर गांवो में बनाए गए क्वारन्टाइन सेंटरो का घूम कर निरीक्षण कर रहे हैं। और उन्हें फल देने के साथ-साथ उनका विश्वास व आत्मबल भी बढ़ा रहे हैं।खलीलाबाद विधानसभा के मझगांवा,तरैनी,उपरौध,धरमैनी ,कर्री,सहित दर्जनों गांव में बने क्वारन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सदर विधायक ने इस दौरान बाहर से आए लोगों का हाल जाना तथा रखें गए लोगों से भी बातचीत की व उनसे कोरोना से लड़ाई में सहयोग करने डटे रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यहाँ मात्र सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। आप लोग यह ना समझें कि वो कोरोना से पीड़ित है। विधायक ने सभी ग्रामीण लोगों से संयम बरतने का आग्रह किया।जनता के लिए हमेशा संकटमोचन की तरह हर सुख दुख में सबका साथ देते रहते हैंविधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने लॉक डॉउन का पालन करने के साथ अपने- अपने घरों में रहने की अपील की है। विधायक जय चौबे ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बताए हुए निर्देशों का भली-भांति पालन करें। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों पर ही रहे और जो लोग बाहर से आए हैं वह सेंटरों पर है 14 दिनों तक रहें ताकि जो करोना महामारी है उससे बचा जा सके प्रशासन द्वारा सेंटर पर ही लोगों के लिए सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। किसी को कोई परेशानी नहीं होने पाएगी हम हर समय आपके साथ रहेंगे इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडेय, , विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान खमरिया बिकास चौधरी , सत्य प्रकास पाठक,बैजनाथ पाठक,रबी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।