संतकबीरनगर ।(जितेन्द्र पाठक) लाख जतन करे सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के के एमडी एवं समाजसेवी लाकडाउन मे गरीब परिवारों के भूख की तृष्णा को शान्त करने का बीड़ा उठाने वाले डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की कार्य शैली पर बिल्कुल फिट बैठती हैं। कडकती धूप, लू के थपेडे और कॅरोना का खौफ भी डा चतुर्वेदी के इस नेक इरादे मे बाधा नही खड़ी कर पा रहे हैं। गरीबों की मदद का पिछले कई दिनों से चल रहा चतुर्वेदी बंन्धुओं का यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, सेमरियांवा के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद और समाजसेवी दानिश खान अपनी टीम के साथ राहत सामाग्री से भरे वाहन को लेकर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व मे खलीलाबाद ब्लाक के चमरसन, बढेपुरवा, महदेवा, खरवनिया, तामाखास, खजुहा आदि गांवों मे पहुंचे। इन टीमों ने गांव के गरीब परिवारों के साथ ही क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों पर मौजूद परदेशियों मे राशन सामाग्री, फल और नकदी वितरित किया। खजुहा स्थित ईट भठ्ठे पर मौजूद मजदूरों मे भी राहत सामाग्री और नकदी वितरित की गई। संकट के इस दौर मे जब तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधि कॅरोना से बचने के लिए आम जनमानस को उनके हालात पर छोड़ कर खुद को बचाने के लिए कमरों मे कैद हैं उस समय मौसम की मार झेलते हुए भी लोगों को मदद पहुंचाने के जज्बे के साथ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी खुद लोगों के बीच मौजूद रहकर न सिर्फ उनकी मदद कर रहे है बल्कि उन्हें कॅरोना के बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनका प्रयास है। लोगों की खुशहाली और उन्नति के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। खुद के दरवाजे पर जब राहत सामाग्री और फल के साथ नकदी की सहायता पहुंची तो ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भूखे गरीबों व असहाय जरूरतमंदों में वितरित किया राहत सामाग्री और दिलाया भरोसा
0
April 06, 2020
Tags