लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की शंका में लोगों के 3583 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 3264 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, पॉजिटिव केसों की संख्या 172 पाई गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, कोरोना के मरीजों में तबलीगी जमात के 47 लोग शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कोविड रिलीफ फंड की स्थापना की है। साथ ही आईसीएमआर की रैपिड टेस्टिंग किट को मान्यता दे दी गई है। अवनीश अवस्थी ने बताया कि, अभी तक प्रदेश में 3.83 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है वहीं, कालाबाजारी पर आज 91 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इसके अलावा सीतापुर, कन्नौज में भी कुछ घटनाएं सामने आईं।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि, अब तक यूपी में 1203 तब्लीगी ज़मात के लोग चिन्हित हुए हैं। इनमें से 837 की जांच करवाई गई है। 34 एफआईआर फॉरेन एक्ट में की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में आज एक-एक धर्मिक स्थल की चेकिंग की गई है। जो लोग ब्लड टेस्ट करवाने में सहयोग नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
बकौल अवस्थी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, लोग तुलसी, अदरक, कालीमिर्च, गिलोय से अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं। अत: इनका सेवन आप कर सकते हैं। वहीं, प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि यूपी में किसानों को गेहूं की कटाई के आदेश दे दिए गए हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गेहूं की कटाई करें।