बस्ती । कोरोना वायरस संकट और लाॅक डाउन के कारण अनेक गरीब परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा होने लगा है। ऐसे समय में अनेक समाजसेवी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का सहयोग गरीब परिवारों के लिये सम्बल बना हुआ है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी नेता सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने सांसद हरीश द्विवेदी के सहयोग से आनन्द नगर कटरा मोहल्ले के 15 चिन्हित गरीब परिवारों में आटा, चावल, तेल, मसाला, सब्जी आदि का वितरण किया।
सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने कहा कि संकट के इस समय में कोई परिवार भूखा न रहे इसके लिये लगातार लोगों से सम्पर्क साधा जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गरीब परिवारों मंे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण पर भी नजर है जिससे वह पात्रों तक पहुंच सके। कहा कि संकट के समय में जिस प्रकार की एकजुटता और सहयोग सामने आ रहा है इससे तय है कि भारत अपने मनोबल से कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा। खाद्यान्न वितरण में जे.डी. मिश्र, लवी सिंह, सुदीप शुक्ल ‘ काका’, बंटी बाबा, आलोक पाण्डेय, के.के. दूबे आदि ने सहयोग
चित्र परिचय- जरूरतमंदो में खाद्य सामाग्री वितरित करते भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह भोलू
0
April 06, 2020
Tags