बस्ती। दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज नारायण लाल श्रीवास्तव ने अपने स्तर से दक्षिण दरवाजा क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों मे राशन उपलब्ध करवाया।
बताते चले कि उपनिरीक्षक नारायण लाल श्रीवास्तव को पता चला कि कुछ लोगो के पास राशन न होने के कारण खाने पीने की समस्या हो गयी है। इस विषम परिस्थिति में श्री श्रीवास्तव ने अपने प्रयास से उन लोगो को चौकी पर बुलाकर राशन उपलब्ध करवाया तथा साथ ही साथ लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस मुसीबत के समय जिससे जितना बन सके लोगो की मदद करे। कोई भी व्यक्ति इस समय भूखा न सोये इसके लिए प्रशासन स्तर से भी तमाम व्यवस्था किया गया है। जरूरत है कि इस वक्त लोग जागरुक होकर कठिन समय में धैर्य रखकर परिस्थितियों का सामना करे। लॉक डाउन का पालन करें। कम से कम ही घर से निकले। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।