बस्ती । आज लोहिया काम्प्लेक्स में भारतीय बस्ती के सम्पादक प्रदीप पांडेय जी का जन्मदिन मनाया गया
बस्ती में पत्रकारिता जगत के पुरोधा श्री प्रदीप पांडेय जी का जन्मदिन मनाते हुए पूर्वाचंल राज्य हिन्दू महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने कहा कि प्रदीप जी बस्ती के पत्रकारिता जगत है मूर्धन्य बिद्वान हैं उनके विचार पत्रकार साथियो के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण होते हैं लोग उनके बातोंऔर क्रिया कलापो का अनुसरण कर बड़े बड़े संस्थानों की शोभा बढ़ा रहे हैं
ऐसे ब्यक्ति जिनके बिचारो से प्रभावित होकर शासन ,प्रसासन अपने कार्य पद्धति का मूल्यांकन करते हैं और इनकी बातों पर बहुधा अनुसरण करते नजर आ जाते हैं बस्ती पत्रकरिता जब तक रहेगी उनके न रहने के बाद भी अजर अमर रहेगी
इस दौरान अशोक श्री वास्तव दिनेश मिश्रा, कुलविंदर सिंह ,तबरेज आलम ,राजेश पांडेय दिनेश पांडेय सत्येन्द्र सिंह भोलू अजय श्रीवास्तव के के त्रिपाठी राकेश चंद बिन्नू राजेश पाण्डेय आदि कई लोग मौजूद रहे
भारतीय बस्ती के सम्पादक प्रदीप पांडेय जी का जन्मदिन मनाया
0
April 09, 2020
Tags